राजकीय विधालयों में कक्षा कक्ष स्वीकृति मामले मे मकराना विधायक झूठी वाहवाही लूट रहे है:- गैसावत
मकराना (नागौर,राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र मकराना की विभिन्न विद्यालयों के लिए हाल ही में जारी नागौर समसा के अधीन नाबार्ड योजना के तहत विधालयों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के आदेशों पर मकराना के पूर्व विधायक व नागौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत चमनपुरा स्थित निवास स्थान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया द्वारा जारी किए 5 विद्यालयों को जारी स्वीकृति का खंडन किया है। गैसावत ने मीडिया को बताया की गत 21 अक्टूबर 2020 को करीब 6 माह पूर्व ग्राम पंचायतों के सरपंचगणों ने अपने-अपने विद्यालयों में कक्षा कक्ष निर्माण का आग्रह किया था, जिसपर गैसावत ने स्व. इन्द्राराम बादल कनिष्ठ अभियंता समसा से वरीयता के आधार पर लिस्ट बनाकर गैसावत ने शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को मकराना विधानसभा की सात ग्राम पंचायतों के राजकीय विद्यालयों में कक्षा कक्ष निर्माण की अनुशंसा की थी। गैसावत ने कहा कि स्वीकृति होने के बाद पता चलते ही ऐसे जनप्रतिनिधि अपने द्वारा स्वीकृति की बात लिख रहे है। उन्होंने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि झूठी वाहवाही लूटने के लिए जनता को भ्रमित कर रहे है। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों को चाहिए की अपने ही कार्य के लिए जनता में बताएं, झूठी वाहवाही से बचना चाहिए, क्योंकि सत्यता का पता जनता को लग ही जाता है। इस मौके पर उनके साथ पीसीसी सदस्य मोहम्मद अय्यूब, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष भंवराराम डूडी, नगर परिषद मकराना के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष अनवर अहमद गहलोत मौजूद रहे।
- रिपोर्ट:- मोहम्मद शहजाद