मकराना उपखण्ड स्तरीय स्वतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में उपखण्ड स्तरीय समारोह नगर परिषद में मकराना तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नागौर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत, नायब तहसीलदार गजेन्द्र सिंह, नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी, उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी, आयुक्त जोधाराम विश्नोई, कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अब्दुल वहीद खिलजी सहित अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक रूपाराम मुरावतिया ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देते वाले वीर शहीदों को नमन किया। विधायक ने कहा कि किसी भी बात को भावनात्मक रूप से लेवें, सभी सरकारी सम्पति को संवय का मानकर संविधान की रक्षा करें। देश के प्रति भावना पैदा कर राष्ट्र की धरोहर की रक्षा करें। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा आतंकवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार को खत्म करने से देश के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि मिलेगी। साथ ही मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए मकराना में घोषित उप जिला चिकित्सालय, महाविद्यालय, एडीजे कोर्ट हेतु भूमि आवंटन की बात कही। इस मौके पर परिषद में कार्यरत 10 सफाई कर्मचारियों को राज्य सरकार की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। हालांकि कोरोना गाइडलाइन की पालना में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नही हुए लेकिन राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अब्दुल वहीद खिलजी ने एक लघु एकांकी व बुशरा गैसावत ने मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से आमजन को जागरूक किया।