मकराना के पैराटीचर्स शिक्षकों ने किया जयपुर कूच, अनिश्चित कालीन धरने में हुए शामिल
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे पैरा टीचर्स द्वारा जयपुर में राज्य स्तरीय अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है जिसमें मकराना ब्लॉक के सभी पैरा टीचर्स शुक्रवार को रवाना होकर जयपुर पहुंचे। मकराना ब्लॉक पैराटीचर अध्यक्ष गयूर अहमद खत्री ने बताया कि पैरा टीचर्स को नियमित करने सरकार ने अपने घोषणापत्र में वादा किया जो सरकार बनने के बाद आज दिन तक पूरा नही किया गया। संरक्षक अज़ीज़ गहलोत ने बताया कि मकराना ब्लॉक के मदरसा पैराटीचर्स अखिल राजस्थान राजीव गांधी पैराटीचर्स शिक्षाकर्मी जयपुर में 15 अक्टूबर से नियमितिकण कि मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन राज्य स्तरीय धरने में मकराना ब्लॉक के सभी मदरसा पैराटीचर्स, राजीव गांधी पैराटीचर्स शिक्षाकर्मी बस, ट्रेन और अन्य साधनों द्वारा सुबह 7 बजे मकराना से जयपुर धरना स्थल पर पहुँच अपनी विभिन्न मांगों के लिए धरना दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष गय्युर अहमद खत्री, संरक्षक अब्दुल अजीज, शफी मोहम्मद, इमरान अली खत्री, शाकिर अली, फरान अहमद, जिलानी, पीर बक्ष आलम, अब्दुल रशीद मंसूरी, जावेद खान, मोहम्मद इस्माईल, मोहम्मद बिलाल, अब्दुल मन्नान चौहान, मोहमद अशफाक, ताहिर हुसैन, अब्दुल रहीम, मोहम्मद आदिल, जाकिर हुसैन, सय्यद अय्यूब अली, युनूस टांक, नीमडी से तेजाराम, मामडोली से हेमाराम कड़वा, मनाना से कांति देवी, बोरावड़ से मुस्ताक मोहम्मद, रियाजुद्दीन खान, भीवा राम, मोहम्मद इरफान सहित खण्ड के शिक्षक कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों के तहत धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।