पहाड़ी कस्बे मे खारे पानी को लेकर मंचा हांहाकार, आमजन खुजली से परेशान

महिला ने रैली निकाल सौपा ज्ञापन मौका देखने पहुचा प्रशासन

Apr 7, 2021 - 22:38
 0
पहाड़ी कस्बे मे खारे पानी को लेकर मंचा हांहाकार,  आमजन खुजली से परेशान

पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) कस्बे की महिलाओ ने बुधवार को पीनी के लिए उपखण्डकार्यलय के समक्ष  जमकर की नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम  उपखण्डाधिकारी को ज्ञापन सोपा गया है।वर्तालाप में महिला ने कदीमी कुआ को तोड देने का भी जिक्र किया तो प्रशासन मौका देखने पहुच गया।जो खातेदारी के जमीन में पाया गया। 
कस्बे का नागरिक दशको से पानी के लिए इधर उधर भटक रहा है। लेकिन उसे आज तक मीठा पानी नही मिल पाया है। उसका मुख्य कारण राजनेताओं अनदेखी सामने आई है।वर्षो से आज भी  कस्बेवासियो को खारी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे आमजन में खुजली की बीमारी दिन प्रतिदिन बढती जा रही है।उसके कारण आमजन परेशान है।गुस्साई महिलाओं ने जलदाय विभाग व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। यहॉ तक पीने के आर.ओ प्लांट भी अधिक समय खराब पडे रहते है। उनका भी टीडीएस क्षमता से अधिक मात्रा में पाया जाता है। गल्र्स स्कूल के समीप स्थित आर ओप्लंाट तीन-चार दिन से बंद पडा हुआ है। जिसको सही करने मे कोताही बर्ती जा रही है।
प्रशासन कुआ देखने पहुचा-  महिला ने प्रशासन के समक्ष सेनी मोहल्ले मे प्राथमिक सरकारी विधायल केे पीछे जलदाय विभाग की उतर दिशा मे स्थित कदीमी कुआ को बंद करने का जिक्र किया।प्रशासन उसका मोका मुआयना करने पहुच गया।जो खातेदारी जमीन मे निकला। हकीकत यह हेै खसरा नम्बर ६७१ में कदीमी कुआ सार्वजनिक हित  को ध्यान में रखते हुए पहाड़ी निवासी सेवानिवृत तहसीलदार भिक्कन राम कश्यप ने जन हित मे निर्माण कराया था।जिसके पानी का उपयोग सेनी, कश्यप, कोली, खटीक सहित आसपास के मोहल्लावासी पीने सहित अन्य कार्यो के पानी का उपयोग करते आ रहे थे। इसके समीप जलदाय विभाग की आकाशीय टंकी खडी हुई थी। उपरोक्त जमीन का बेचान होने के समय सब रजिस्ट्रार ने बिना मोके देखे जनहित को दरकिनार करते हुए कुआ का व्ययनामा तस्दीक कर दिया।उसके बाद खरीदार ने कुआ आदि को तोडवा दिया है। कुआ का मौका देखने एसडीएम संजय गोयल,नायव तहसीलदार रमेश चंद वर्मा हल्का पटवारी आदि मोके पर पहुचे
संजय गोयल (एसडीएम पहाड़ी ) का कहना है कि- महिला ने खारी पानी से खुजली आदि की शिकायत का ज्ञापन सोपा था। समीप मे कुआ होने की जानकारी होने पर मौका देखा गया जो खातेदारी में पाया गया। बोर को बदं करवा दिया गया है। दूसरे बोर के लिए सैक्सन निकलवाने की कार्रवाही जलदाय विभाग कर रहा है। - 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................