दिव्यांग बच्चों की मंगल कामना हेतु मंथन ने करवाया हवन यज्ञ
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान/योगेश शर्मा) मंथन फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. अरविंद गोस्वामी व सचिव डॉ. सविता गोस्वामी ने मंगलवार को अपना जन्मदिन बड़ी सादगी से मनाया। जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उनके द्वारा मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के निःशुल्क थेरेपी सेंटर मंथन दिव्यांग रिहैबिलिटेशन सेंटर में बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना के उद्देश्य से एक यज्ञ का आयोजन किया गया।
ट्रस्ट संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में पुरातन काल से ही यज्ञ एवं हवन की अहम भूमिका रही है व इसकी महत्ता से हम सभी भलीभांति परिचित हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा व विभिन्न थेरेपीस की निःशुल्क सेवा प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने व समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की मंगल कामना के उद्देश्य से योगाचार्य विद्यारत्न शास्त्री के मार्गदर्शन में यज्ञ का आयोजन किया गया। गत पाँच वर्षों से लगातार दिव्यांग सेवा हेतु समर्पित संस्था मंथन का यही उद्देश्य है कि ये बच्चें आत्मनिर्भर बन सके और इस दिशा में फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी इत्यादि के माध्यम से हर सम्भव प्रयास ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है।
इसी कड़ी में हवन में आहुति देकर गुरुदेव एवं ईष्ट का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। यज्ञ के पश्चात बच्चों को प्रसाद, पेंसिल किट, कलर आदि वितरित किये गए जिन्हें पाकर बच्चे बहुत उत्साहित व प्रसन्न नजर आए। कार्यक्रम में सुषमा गोस्वामी, चिन्मयी गोस्वामी, केशवी गोस्वामी, रामसिंह मोरोडिया, ललिता प्रजापत, दीपक शास्त्री, अंकित, ऋषि, तन्वी, हृदयांश, विराट, इशिका सहित अन्य बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे।