पांच दिवसीय गणेश महोत्सव में हुए अनेक कार्यक्रम
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) गणेश चतुर्थी के अवसर पर कस्बे में अलग अलग स्थानों पर गणेश महोत्सव के आयोजन हो रहे है। जगह जगह सिद्धि विनायक पांडाल भी सजाए गए है। जिनमें श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। पांच दिवसीय समारोह के तहत सोमवार को कस्बे के जवाहर चौक स्थित गणेश पांडाल में छप्पन भोग झांकी सजावट, महाआरती, गणेश वंदना , भजन कीर्तन आदि आयोजन भी हुए। यह आयोजन सर्राफा व स्वर्णकार संघ की ओर से वहां से सभी व्यवसाईयों के सहयोग से प्रतिवर्ष धूमधाम से आयोजित किया जाता है। जिसमें कस्बे के लोग बढचढकर भाग लेते हुए गणेश जी की पूजा अर्चना कर उनका आर्शीवाद पाते है। इसी प्रकार कस्बे के भीतरबाडी मौहल्ला स्थित कोलीयों की अथाई पर कोली समाज व गणेश मित्र मंडल की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव समारोह मे सोमवार को विभिन्न धार्मिक व संास्कृति कार्यक्रमों के आयोजन हुए। शाम को वहां एक हतार एक सौ दीपकों की दीप माला भी सजाई गई। जिनमें श्रद्धालुओं सहित महिलाओं व बच्चों ने भी बढचढकर भाग लिया। इसी प्रकार यहां के प्राचीन बामडा मंदिर स्थित लम्बोदर गणेश मंदिर में व हिण्डौन रोड पर सिकंदरा मोड के पास स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में भी विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विशेष पूजा अर्चना, महाआरती आदि कार्यक्रमों के आयोजन हुए। सर्राफा संघ व कोली समाज नवयुवक मंडल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनके पांच दिवसीय कार्यक्रमों का समापन मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ होगा। पांडालों में सजी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन यहां के प्रसिद्ध बंध बारैठा बांध में किया जाएगा।