जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में कई घायल, चार रैफर
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कोतवाली क्षेत्र के गांव रारौदा में रविवार को दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद के चलते हुई कहासुनी ने ऐसा तूल पकडा कि दोनों पक्षों के बीच देखते देखते खूनी जंग हो गई। जिसमें दोनो पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली प्रभारी पूरनसिंह मीणा पुलिस बल के साथ पहुंचे और गांव में शांती व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समझाईश की तथा आरोपीयों की गिरफतारी की तलाश की किन्तु देर शाम तक पुलिस की पकड में कोई आरोपी नही आ सका। इधर कस्बे के अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर बाद गांव रारौदा निवासी दयाराम पुत्र कारया, अजीत पुत्र दयाराम, प्रेमवती पत्नी जगनगुर्जर व विकेश पुत्र बादाम को घायल अवस्था में उपचार के लिए भर्ती कराय गया था। प्राथमिक उपचार के बाद चारों जनों को गहन उपचार के लिए जिला आरबीएम अस्पताल भरतपुर रैफर किया गया। इनमें दयाराम की हालत ज्यादा गंभीर बताई है। मौके पर पहुंची पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार झगडे के समय फायरिंग होने की भी जानकारी आ रही है। जिसकी अभी पुष्टी नही हो पाई है और पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में मुकदमा दर्ज नही कराया जा सका है।