राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ मे शहीद दिवस पर अनेकों कार्यक्रम हुए आयोजित
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान)- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजगढ़ की एनएसएस की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में शहीद दिवस एवं महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष व स्वतंत्रता दिवस की 75 वा वर्षगांठ मनाई गई। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ अनिल जैन कहा कि भगत सिंह,राजगुरु एवं सुखदेव तीनों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता और यह तीनों ही युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एनएल वर्मा,वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ फतेह सिंह चारण, डॉ प्रकाश मीणा रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों व संकाय सदस्य डॉ देशराज वर्मा व स्वयंसेवकों ने अपने विचार व्यक्त किए। चारों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डाला। अंत में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद महाविद्यालय प्रांगण से पंचायत समिति तक रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्राचार्य अनिल जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पंचायत समिति जाकर सभी अतिथियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस प्रभारी राहुल कुमार जोनवाल ने किया। इस मौके पर चिरंजी लाल रेगर,रश्मि कुंद्रा,डॉ अंशु मेहलावत संकाय सदस्य एवं एनएसएस के समस्त स्वयं सेवक मौजूद रहे।