नहरबंदी से गजसिंहपुर कस्बे के कई वार्डो मे पानी के लिए मचा हाहाकार, बूंद बूंद को तरसे वासिंदे
गजसिंहपुर (लूणकरणसर,बीकानेर/ सूरज गुगलानी) नहरबंदी के कारण कस्बे के कई वार्ड पानी की बूंद बूंद के लीये तरस रहे हैं। इस पानी की समस्या के लिए वार्ड नं 18 19 20 के पार्षदो ने पालिका अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी नारायण मोदी व पालिका अध्यक्ष चमकौर सिंह को बताया कि वार्ड मे काफी लम्बे अरसे से पानी की समस्या आ रही है। नहाना तो दूर की बात पीने के लीये भी पुरा पानी नही मिल रहा पालिका अधिशासी अधिकारी ने पार्षदों को आश्वासन दिया है कि जल्दी आपके वार्ड में इस पानी की समस्या का हल किया जायेगा शुक्रवार को पालिका अध्यक्ष चमकौर सिंह व पालिका अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी नारायण मोदी वार्ड नं 18 19 20 मे पुहचे और वार्ड वासीयों से पानी की समस्या के बारे मे पुछा तो वार्ड वासियों ने बताया कि कुछ घरो मे बीस बीस दिन पानी नही पुहचता इस पर पालिका अध्यक्ष व पालिका अधिशासी अधिकारी ने नगरपालिका के टैकर से पानी वार्ड मे पुहचाया और आमजन को पानी से निजात दिलाई वार्ड नं 20 मे मीठा पानी निकलने पर वहा पर हैडपंप लगाया जायेगा पालिका अध्यक्ष चमकौर सिह ने वार्ड नं 19 मे भी हैडपम्प लगवाने की घोषणा की वार्ड न बीस के पार्षद पति अजय मेघवाल ने बताया कि इस वार्ड मे पिछले बीस वर्षो से पानी की समस्या आ रही है। इस वार्ड के वार्ड वासियों को अब इस समस्या से जल्द निजात मिल जायेगी जब सिमर्सिबल मोटर व हेडपम्प लग जाएंगे इस मौके पार्षद हितेश खंडा व नोरंग राय भी मौजूद थे