पपला को सहयोग करने वाला आरोपी महिपाल गुर्जर गिरफ्तार, AK-47, विदेशी पिस्टल सहित 30 जिंदा कारतूस पुलिस ने किए बरामद
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) नीमराना पुलिस थाने में आज जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में खुलासा किया है । आईजी घुमरिया ने बताया कि 6 सितंबर को बहरोड थाने के कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला फरारी हवालात कांड में पुलिस के द्वारा 27 जनवरी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट से 13 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था जिसके बाद पुलिस ने वारदात के दौरान उपयोग लिए गए हथियारों को आज पुलिस ने हरियाणा के बावल थाना के कसौला निवाशी महिपाल गुर्जर को AK 47 सहित दो विदेशी पिस्टल सहित 30 जिंदा कारतुस बरामद कर मामले में अन्य आरोपियों के बारे में जुट गई है । साथ ही पुलिस पपला फरारी के दौरान उसका रुपये सहित अन्य सुविधा देने व सहयोग करने वाले पपला के साथी महिपाल गुर्जर को गिरफ्तार कर नीमराना थाने लेकर आ रही है । इस दौरान किस किस ने सहयोग किया उसकी पूरी जानकारी पुलिस ले रही है । आईजी ने बताया कि पपला राजस्थान हरियाणा उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र सहित अन्य जगहों पर फरारी काटता था । जिसको लेकर बदमाश महिपाल के आने बाद पता चल पाएगा । लेकिन अभी पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के दबिश दे रही है । पपला कि महिला मित्र जिया के सवाल पर आईजी ने कहा कि इस मामले में पूछताछ चल रही है ।