पुलिस के मैराथन प्रयास रहे कामयाब, 4 वर्षीय लापता बच्ची को 5 घंटे में ही किया बरामद
भिवाड़ी (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) भिवाड़ी में 23 फरवरी 2021 को लापता हुई 4 वर्षीय अन्नेया को पुलिस ने मैराथन प्रयास कर 5 घंटे में ही बरामद कर लिया। 23 फरवरी को भिवाड़ी के यूआईटी फेस थर्ड थाने में सतवीर कॉलोनी सांथलका भिवाडी निवासी सोनी देवी पत्नी पंकज पांडे ने अपनी बच्ची 4 वर्षीय अन्नेया के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसको भिवाड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने गंभीरता से लेते हुए बच्चे की तलाश शुरू की , बच्ची को तलाश करने के लिए आनन-फानन में 50 पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी सहित पुलिस उपाधीक्षक अरुण मच्चया वृत्ताधिकारी हरिराम कुमावत, आरपीएस मुकेश चौधरी एवं थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर बच्ची को तलाश करने का कार्य शुरू किया गया। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया,आसपास के गली मोहल्लों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और देर रात बच्ची को यादराम कॉलोनी सांथलका भिवाड़ी से मुन्नी देवी पत्नी कृष्ण मोहन गुप्ता के घर से बरामद कर लिया गया । भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के अनुसार बच्ची खेलते खेलते बाहर चली गई और मुन्नी देवी के घर जा पहुंची इसमें किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना को अंजाम नहीं दिया गया। बच्ची का मेडिकल चेकअप करा कर एवं उसके माता पिता के द्वारा पहचान करा कर उनको सुपुर्द कर दिया गया है।