संगमरमर व्यापार मंडल ने मार्बल मंडी की बदहाल सड़कों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना का संगमरमर ग्लोबल हेरीटेज में शामिल होने के बाद भी यहां की सड़कों की बदहाल स्थिति मकराना के पिछड़ेपन की गवाही देती है, जिसको लेकर संगमरमर व्यापार मंडल मकराना के पदाधिकारियों ने मार्बल मंडी की बदहाल सड़कों की स्थिति को सुधारने को लेकर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी को एक ज्ञापन सौंपा है। संगमरमर व्यापार मंडल मकराना के सचिव मोहम्मद शरीफ राठौड़ ने बताया कि मार्बल मंडी में देश विदेश से मार्बल खरीदने के लिए व्यापारी आते हैं, जहां सड़कों की बदहाल स्थिति को देखकर हैरानी व्यक्त करते हैं। मुख्य बाईपास सड़क मार्ग मकराना मार्बल मंडी के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जिस में भी जगह जगह गड्ढे हो रखे हैं और वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं भी कार्य हो चुकी है। जिसको लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से कई बार शिकायत की। लेकिन इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया। बाईपास सड़क मार्ग पर आरओबी पुलिया बना हुआ है, जिस पर भी सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। संगमरमर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसडीएम से क्षतिग्रस्त सड़कों की दशा सुधारने तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।