कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल खुलने से बच्चों के चेहरे खिले, स्कूलों में लौटी रौनक

Feb 9, 2021 - 12:24
 0
कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल  खुलने से बच्चों के चेहरे खिले, स्कूलों में लौटी रौनक

डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन)  
ड़ीग उपखंड में कोरोना संक्रमण काल के करीब 11 माह बाद कक्षा 6 से 8 वीं तक के बच्चों के लिए सरकार की गाइडलाइन की अनुपालना करते हुए स्कूल खुल गए हैं । वहीं   काफी लंबी अवधि के उपरांत स्कूल खुलने से छोटे बच्चों के चेहरे खिल उठे हैं । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार व जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार 8 फरवरी से सभी राजकीय और निजी विद्यालय खोले गए हैं जहाँ कक्षा 6 से 8 वीं तक के बच्चों के कक्षाएं संचालित की जाएंगी , साथ ही ब्लॉक के सभी स्कूलों के संस्था प्रधानों को सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना कराने को निर्देशित किया गया है । सीबीईओ ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार कक्षा 9 से 12 वीं तक छात्रों के लिए स्कूल पूर्व में ही खोले जा चुके हैं जिनकी ऑनलाइन कक्षाएं भी पूर्व से ही संचालित हैं । उन्होंने बताया कि कक्षा 1 से 5 वीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं जारी हैं , वहीं उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे इनके स्कूल खोलना सुनिश्चित किया जा सकेगा । सीबीईओ लोकेश गुप्ता ने कहा कि स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन की पालना नियमित रूप से हो इसके लिए समय - समय पर ब्लॉक कार्यालय द्वारा विशेष टीम गठित कर  निरीक्षण  किया जायेगा । वहीं सुरक्षा की दृष्टि से सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की अव्हेलना करने पर समुचित कार्यवाही भी की जायेगी ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................