चार पत्नियो के पति सहित पांच जनो को मारपीट प्रताडित कर बंधक बनाया

- चार शादी कर पत्नियो को छोडने व परेशान करने वाले युवक सहित 5 जनो को बंधक बनाने का मामला -गाडी मालिक फरार, चार को पुलिस थाने ले आई -भाई पुलिस में चालक ने कंट्रोल रूम को सूूचना की

Feb 9, 2021 - 13:50
 0
चार पत्नियो के पति सहित पांच जनो को मारपीट प्रताडित कर बंधक बनाया

पहाड़ी/भरतपुर/ भगवान दास


पहाड़ी थाने के गांव छपरा में रविवार  को चार शादी कर पत्नियो को छोडने व परेशान करने वाले युवक सहित 5 जनो को बंधक बनाने का मामला देर रात चर्चा का विषय बना रहा है।जिनमे से एक गाडी मालिक छपरा से फरार हो गया। खतरे की आंशका मानवीय दृष्टिकोण के बतौर चार जनो को देर रात सुरक्षा में रखा गया।इस मामले को लेकर सोमवार दिनभर  पंचायतो का दौेर जारी रहा है।
         क्षेत्र में विभिन्न विवादग्रस्त मामलो में बधंक,दबाब बनाकर फैसला कराने का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढता दिखाई दे रहा है।इसी तरह का मामला शनिवार को देर रात्रि को छपरा गांव में बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला पुलिस संज्ञान में आया। पहाड़ी पुलिस कंट्रोल रूम के सूचना पर छपरा गांव पहुची। जहॉ पर सेकेडो लोग एक जिम्मेदार व्यक्ति के यहॉ पंचायत कर मामले का सुलटारा करने मे जुटे हुए थे।पुलिस रसूखदार के दबाब में  एक बार तो बैरंग लोट आई। उसके बाद देर बात नही बनने पर बंधको के आग्रह पर मानवीय दृष्टि कोन अपनाया गया।सेामवार को पंचायत का दौरे जारी रहे है। बात नही बनने पर रिर्पोट दर्ज कराने की चर्चा समाचार लिखे जाने तक जारी है।
 ये है मामला
अलवर सदर थाने के गांव  कारोली निवासी  इस्लामुददीन पुत्र लल्लूदीन अपनी हाल पत्नि राहिला उर्फ आईला  पुत्री बसीर खॉ को छपरा गांव मे छोडने आया था। उसके साथ  गांव कोलरी निवासी शहरून पुत्र मौहम्मद खॉ व नोंगांवा के शेरपुर निवासी  समीम पुत्र अयुब, मोहम्मद केफ पुत्र उन्नस भी साथ आऐ। ये सभी कारोली निवासी मोहरू पुत्र   लल्लू की बोलोरो गाड़ी में आए थे।जिनमें जीजा, नावालिग युवक भी थे। जिनको छपरा में बंधक बना लिया गया। राहिला की शादी २५ जनवरी २०२१ को हुई  थी। इसकी जानकारी होने पर पूर्व पत्नि गोपालगढ थाने कें गांव पीपलखेडा निवासी  तसरूमा पुत्री जुम्मे खॉ भी अपने परिजनो के साथ छपरा पहुच गई थी।जो गर्भवती थी उसने अपनी पीडा छपरा के ग्रामीणो को सुनाई।जिससे ग्रामीणो को नराजगी बढ गई। जिनको बंधक बनाकर पूछताछ शुरू कर दी। हालत देखकर मोहरू गाडी मालिक वहॉ से फरार हो गया। बंधकशहरून की घटना की जानकारी अपने भाई हाकमदीन जो पुलिस मे चालक को दी।जिसने भरतपुर पुलिस कंट्रोल रूम को बंधक बनाए जाने की शिकायत की थी।जिसपर कार्यवाहक थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता व एएसआई सुमेर सिह पहुचे जिन्होने मारपीट व बंधक बनाने की पूछताछ की। खतरे की आंशका से इस्लामुदीन को 
 उसके साथी शहरून, केफ ,समीम को थाने ले आऐ। ग्रामीणो के समाने इस्लामुददीन ने सबसे पहले तिजारा के गांव नानूखेडी निवासी सबनम पुत्री  इसराईल, दूसरी शादी तिजारा निवासी अजरीना पुत्री नेना से की थी। पूर्व की पत्नियो पर कोई संतान नही बताई गई। समाचार लिखे जाने तक रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है।
        छपरा में बधक बनाने का कोई मामला नही है आपसी पंचायत से मामले का सुलटारा ग्रामीण करने मे जुटे हुए है। पुलिस रात्रि को छपरा गई थी। अभी रिर्पोट दर्ज किसी पक्ष ने नही कराई है। मामला एक युवक द्वारा चार शादी करने का बताया जा रहा है।- सुमेर सिह एएसआई थाना प्रभारी पहाड़ी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................