दुर्गा शक्ति द्वारा अखंड भारत दिवस पर हुए कार्यक्रम
भीलवाड़ा (राजस्थान/ रानू शर्मा) दुर्गा शक्ति अखाड़ा द्वारा अखंड भारत दिवस के उपलक्ष्य में दुर्गा शक्ति अखाड़े के सभी शक्तिपीठों पर अनेक प्रकार के कार्यकम रखे गए। जिसमे माणिक्य नगर, तिलक नगर ,शास्त्री नगर, संजय कॉलोनी, बनेड़ा, सांगानेर आदि जगहों पर भारत माता के चित्र बनाकर तथा दीप प्रज्ज्वलित किए गए । यहां बहनों को बताया गया कि किस प्रकार अखंड भारत खंड खंड हो गया और पुनः अखंड भारत बनाने के लिए प्रयास करने का संकल्प दिलाया। जिनमे प्रमुख माणिक्य नगर से रीना दीदी, मुस्कान दीदी, पायल दीदी,तिलक नगर अखाड़े से रेखा दीदी, अनुराधा दीदी, साक्षी दीदी। संजय कॉलोनी से आशा दीदी, गायत्री दीदी । सांगानेर से संतोष दीदी । शास्त्री नगर से किरण दीदी, चंचल दीदी अथवा बनेड़ा से ईशा दीदी और कृष्णा दीदी। ने भाग लिया वही अखंड भारत दिवस,राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के देवनारायण नगर की पृथ्वीराज और बिलिया शाखा ने खंडित भारत को पुनः अखंड बनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक और स्वयंसेवकों ने भाग लिया