रैणी में नहीं थम रहा कोविड संक्रमण, आज 16 पॉजिटिव
8 दिन से लगातार आ रहे संक्रमित मामले नहीं ले रहा संक्रमण चैन टूटने का नाम
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश मीणा) रैणी उपखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है लोगों की लापरवाही के आगे प्रशासन भी हैरान दिखाई दे रहा है,,,
प्रशासन द्वारा लगातार आमजन को सावधान और सतर्क रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं बाजारों में कोरोना गाइडलाइनों के उल्लंघन पर चालान काटने की कार्यवाही भी की जा रही है लेकिन लोग लगातार लापरवाह बने हुए हैं जिसके चलते 8 दिन से रैणी उपखंड में कोरोना संक्रमित मामले सामने आते ही जा रहे हैं
प्रशासन द्वारा कोविड नियमो का कठोरता से पालन करवाया जा रहा है लेकिन आज क्षेत्र में फिर से कोरोना ब्लास्ट के साथ 16 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है,
जिनमे झाकडा गांव मे 03 और रैणी कस्बे मे 07 तथा माली बास , नाई बास , आमाला , गढीसवाईराम , डेरा , जयसिंहपुरा में 1-1 पॉजिटिव मामले सामने आये है.
जिन्हें मिलाकर रैणी क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है