हरसौली रेलवे फाटक से भारी व ऊंचे वाहनों का निकलना हादसे को दे रहा निमंत्रण
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/संजय बागड़ी) उपखंड क्षेत्र के हरसौली कस्बे के फाटक से निकलने वाले वाहन कभी भी किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। जब से किसान आंदोलन चला हे और हरसौली बिबिरानी रूट से बड़े, भारी व ऊंचे वाहनों का इधर से गुजरना प्रारंभ हुआ हे तब से इस रूट की सड़कों पर होने वाले हादसों की संख्या मे भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसके पीछे कुछ बातो को अनदेखा करना मुख्य कारण रहा है।
हरसौली कस्बे की बात करे तो मुंडावर से बिबिरानी रोड पर पड़ने वाले फाटक पर रेलवे के बिजली के तार और यहां से गुजरने वाले ऊंचे वाहनों के बीच बहुत कम फासला रहता है जो कभी भी हादसे को आमन्त्रित कर सकता है।
हालांकि ऊंचे वाहनों में अटककर रेलवे का अवरोधक भी क्षतिग्रस्त हो चुका है बावजूद इधर से लगातार बड़े व ऊंचे वाहनों का आवागमन जारी है जो कि एक चिंता का विषय है। क्योंकि हाइट अवरोधक को टच करना एक तरह से बिजली के तारों की पहुंच में जाना ही है जहां की 25 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित होता रहता है।