भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने राजस्थान सरकार को दिलवाए 2 क्रायोजेनिक लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर
क्षमता करीब 20 टन प्रति टैंकर यानी 40 टन ऑक्सीजन
राजस्थान में अभी 185 टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है जिसमे से 2 टैंकर क्रायोजेनिक लिक्विड ऑक्सीजन चेन्नई से राजस्थान मंगवाए गए है
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा शहर विधायक अवस्थी ने जिला कलेक्टर शिवप्रकाश एम नकाते से वार्ता कर जिले को 2 क्रोयजेनिक लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर मंगवाने हेतु प्रस्ताव रखा परन्तु भीलवाड़ा में लिक्विड ऑक्सीजन खाली करने हेतु संसाधन न होने के कारण , जिला कलेक्टर ने विधायक महोदय को मुख्यमंत्री कार्यालय में संवाद स्थापित करने की कहा इस पर शहर विधायक ने अपने निजी सम्बन्धो का लाभ लेते हुए बहुराष्ट्रीय कम्पनी ए जी & पी के अधिकारियों से बात कर राजस्थान के लिये 2 टैंकर क्रायोजेनिक लिक्विड ऑक्सीजन के उपलब्ध करवाने की मांग की , इसी कम्पनी ने इंडस्ट्रियल उपयोग में आने वाले ऑक्सीजन को मेडिकल उपयोग हेतु अपने 1 टैंकर दिल्ली तथा 2 टैंकर तमिलनाडु राज्य को भेजे थे
विधायक अवस्थी ने मुख्यमंत्री के ओ एस डी गौरव बजाड़ (जॉइंट सेक्रेटरी) को कम्पनी के कांटेक्ट नम्बर देकर 2 टैंकर निःशुल्क उपलब्ध करवाए , तथा और ऑक्सीजन भिजवाने की व्यवस्था हेतु इसी कम्पनी व इसकी सम्बंधित कम्पनियो से बातचीत जारी है इससे राजस्थान की जनता को कोविड़ महामारी में विशेष लाभ मिलेगा ।साथ ही विधायक अवस्थी ने बजाड से भी भीलवाड़ा शहर सहित जिले में ऑक्सीजन व सभी जरुरी इंजेक्शन आपूर्ति सुचारू रखने हेतु निवेदन किया इस पर उन्होंने विश्वास दिलाया है कि जो कमिया है उन्हें जल्द से जल्द दूर कर दिया जाएगा