आपसी संघर्ष मे साण्ड का फटा पेट, ग्रामीणो की मदद से की गई सर्जरी
कहते है जिसका कोई न होता उसका परमात्मा होता है
नारायणपुर (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) नारायणपुर तहसील के ग्राम बिलाली की है जहाँ रात को दो साण्डो मे आपसी संघर्ष हो गया संघर्ष इतना भयानक था कि एक साण्ड लहुलुहान हालत मे घूम रहा था ग्रामीणो ने घटना सूचना एलएसए गोविन्द भारद्वाज को दी सूचना मिलते ही भारद्वाज ने रात को ही मौके पर पहुँच कर ग्रामीणो एवं डॉ गौरी शंकर शर्मा की मदद से खेतो मे दौडकर साण्ड रस्से की सहायता से पकड कर उसका उपचार किया भारद्वाज ने बताया कि साण्ड के पेट मे बहुत गहरा घाव हो गया था जिसकी सर्जरी की गई उपचार के बाद साण्ड की हालत मे सुधार है इस दौरान डॉ गौरी शंकर शर्मा , चेतराम गुर्जर , शक्तिसिंह, मोहित शर्मा, दिव्या शर्मा, खेम चन्द गुर्जर, नेतराम सैनी, हेमसिंह आदि ने उपचार मे मदद की । कोरोना काल मे जहाँ सरकार इंसानो की जान बचाने मे जुटी हुई वही डॉ गौरीशंकर शर्मा को पूरा परिवार बेजुबान जीवो को बचाने मे लगे हुए है। डॉ शर्मा ने बताया कि मनुष्य अपनी पीडा बोलकर व्यक्त कर सकते है परन्तु ये बेजुबान जीव अपना दर्द व्यक्त नही कर सकते है इनका जीवन बचाना ही हमारा कर्तव्य है।