वैक्सीनैशन कराने एक साथ पहूंचे 18+ और 45+ लोगो का लगा तांता, सोशियल डिस्टेसिंग की उडी धज्जियां
अलावडा (रामगढ, अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) बढती करोना महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का एक मई से निशुल्क टीकाकरण के अन्तर्गत आज कस्बा अलावडा पर टीकाकरण की सूचना मिलने के साथ ही सुबह नौ बजे से ही पीएचसी के बाहर महिलाऐं और युवा आने लगे।
सवा दस बजे तक पीएचसी पर बढती भीड़ को सोशियल डिस्टेंसिग के साथ खड़ा होने का स्टाफ द्वारा बार बार समझाने के बावजूद लोगों के नहीं मानने पर प्रधानाचार्य सतपाल सिंह द्वारा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलावडा चौकी से पुलिस को बुलाना पडा।
इधर रामगढ सीएचसी से 11 बजे बाद वैक्सीन पीएचसी अलावडा पर पंहुची। इसके बाद 45वर्ष से भी आयु के लोगों का वैक्सीन टीकाकरण का कार्य शुरू हो पाया लेकिन टेक्नीकल प्रोबलम के चलते 18वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का 1:15 बजे समाचार लिखे जाने तक शुरु नही हो पाया। और अधिकांश युवा एवं महिलाओं बिना टीका लगवाऐ बैरंग लौट गए।
BCMHO अमित राठोर ने बताया कि सर्वर में प्रॉब्लम आने के कारण विलंब हो रहा है जैसे ही प्रॉब्लम खत्म होगी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान प्रधानाचार्य सतपाल सिंह,डा.मृदुल बंसल,सभी बीएलओ,पंचायत सहायक एवं समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिका मौजूद रहे।