हाई स्कूल में शिक्षक कोविड पॉजिटिव पाए जाने से मची हलचल
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे के हाईस्कूल के एक सरकारी शिक्षक को कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर हलचल मच गई। गंगापुर निवासी यह शिक्षक यहां डेली अपडाउन करता बताया। जिसने दो दिन पूर्व ही गंगापुर में तबियत खराब होने पर सैम्पलिंग कराई थी। जिसकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसने यहां के स्कूल प्रशासन को सूचना दी। सूचना के बाद स्कूल प्रशासन में खलबली मच गई। इधर सूचना पाकर स्कूल पहुंची मेडीकल टीम ने स्टाफ के सभी शिक्षकों व अन्य कार्मिकों की भी कोविड जांच के लिए सैम्पलिंग की। व उन्हें आवश्यक हिदायदें देते हुए रिपोर्ट आने तक सभी को होम आईसोलेट रहने को कहा गया है।
कोविड के नए मामले आने व तीसरी लहर की आशंका के चलते बयाना में कोविड सैम्पलिंग व जांच के लिए डॉ.लखपतराम की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई है। जिसमें मेलनर्स गोविंदसिंह, सीएचए कुलदीपसिंह, योगेन्द्रशर्मा व टीकेन्द्र चौधरी शामिल किए गए है।