पुलिस कोतवाली के पास दिनभर लगता है जाम, पुलिस के भी फसे वाहन
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के कचहरी रोड पर रोजाना बार बार जाम लगने से आमजन काफी परेशान है। जबकि इसी रोड पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, पुलिस कोतवाली कार्यालयों सहित विभिन्न न्यायालय व कचहरी एवं राजकीय अस्पताल व स्कूल आदि भी स्थित है। कई बार इस जाम में पुलिस, एम्बूलैंस वाहन व इन विभागों एवं न्यायालयों के अधिकारीयों की भी गाडीयां फंस जाती है। फिर भी इस जाम के समाधान के कोई विशेष प्रयास नही किए जा सके है। नागरिकों की माने तो यहां के उपखंड अधिकारी कार्यालय व अस्पताल के मैन गेट के सामने स्थित हाइवे पर बयाना में अवैध रूप से टैक्सियों के रूप में चला रहे प्राईवेट चौपहिया वाहन ऑपरेटर व कचहरी में आने वाले कई लोग अपने चौपहिया वाहनों को इस रोड पर मनमाने तरीके से आडे तिरछे खडे कर देते है।वहीं गांधीचौक चौराहे से अम्बासिनेमा तक के रोड पर कई ठेले वालों व दुकानदारों ने अतिक्रमण कर अपना कब्जा जमा रखा है। जिससे इस रोड पर निकलने वाले अन्य वाहनों व पैदल राहगीरों को निकलने में काफी परेशानीयों का सामना करना पडता है और दिन में बार बार लम्बा जाम लग जाता है। सोमवार को भी सुबह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे के बीच तीन बार इतना लम्बा जाम लगा कि सडक पर दोनों ओर एक एक किलोमीटर लम्बी कतारें लग गई थी। पुलिस को भी जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पडी थी। कई वाहनों की हवा भी निकालनी पडी थी।