उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास
उदयपुरवाटी सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर, बीसीएमओ डॉ. भगवान सिंह मीणा रहे मौजूद
उदयपुरवाटी (झुञ्झुनु/राजस्थान) कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने पंडित के द्वारा पूजा अर्चना करवा कर विधि विधान से ऑक्सीजन प्लांट की नींव रखी। इस दौरान विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा किस क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने एक भी अस्पताल नहीं खुलवाए। सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर ने कहा कि चिकित्सा विभाग की टीम वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान अपनी जिंदगी की बिना परवाह किए दिन रात मरीजों की सेवा में लगे रहे।
इसी प्रकार चिकित्सा विभाग की टीम एवं इनका संपूर्ण स्टाफ सेवा कार्य करते रहेंगे। नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी ने कहा कि क्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा विकास कार्य हुए हैं। इस दौरान बीसीएमओ डॉक्टर भगवान सिंह मीणा, प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता, डॉ. मनोज सैनी, डॉक्टर महेंद्र कटारिया, डॉ. अरुण शर्मा, डॉ. कपिल, डॉक्टर परमानंद शर्मा, डी.ई.ओ कैलाश बबेरवाल ,मेल नर्स सत्यनारायण सैनी, हरिराम असवाल, ब्लॉक अध्यक्ष रामकरण सैनी, दौलत राम सैनी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं नगरपालिका के पार्षद गण मौजूद थे।
- रिपोर्ट- सुमेर सिंह राव