पूठी ग्राम पंचायत गांव के लोगों को शुद्ध जल पीने के लिए आरो प्लांट की सौगात ,फ्लोराइड से मिलेगी मुक्ति
रामगढ़ /अलवर/ अमित कुमार भारद्वाज
पूठी ग्राम पंचायत गांव के लोगों को शुद्ध जल पीने के लिए एचजी इंफ्रा पिरामल सर्वजल इनेबल हेल्थ सोसाइटी की तरफ से आरो प्लांट की सौगात मिली।
रामगढ़ पंचायत समिति के पूठी ग्राम पंचायत के लोगों को स्वर्गीय सरपंच श्रीराम यादव के अथक प्रयासों से 500 लीटर प्रति घंटा शुद्ध जल निकालने वाले आरो प्लांट की सौगातएचजी इंफ्रा पिरामल सर्वजल इनेबल हेल्थ सोसाइटी की तरफ से सीएसआर के तहत उपलब्ध कराई गई है।
आरो प्लांट के उद्घाटन समारोह अवसर पर कंपनी के परियोजना प्रबंधक सुधीर जैन ने मौजूद अतिथियों को बताया कि हमारी कंपनी की तरफ से दिल्ली बड़ोदरा हाईवे रोड फेज 4पर कार्य कर रही है। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा कंपनी प्रबंधक सुधीर जैन,आशुतोष,रुपेश, संदीप राठौर, अमित का माल्यार्पण कर साफा बांधकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कंपनी कर्मचारियों द्वारा आरो प्लांट से निकलने वाले पानी और वर्तमान में गांव में पीने वाले पानी की शुद्धता को मौके पर ही उपकरणों द्वारा प्रैक्टिकल में जांच कर बताया कि आरो प्लांट से निकलने वाले पानी में 125 टीडीएस जबकि गांव में उपयोग में लिए जाने वाले पानी में 19 सौ टीडीएस है ।
इस अवसर पर समाजसेवी रिटायर्ड थानेदार किशोरी यादव,गणेशी यादव,पूर्व सरपंच पप्पू खींची, रामकिशौर महरा, चंदाराम,सुबेसिंह,कैलाश,दयाराम सहित पंच देशराज,कमल,अजय,जमशैद मौजूद रहे।