घर घर मनाया गया भगवान महावीर का जन्म कल्याणक पर्व
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर कस्बे में रविवार को 'चांदनपुर की गली गली में खुशियां छाई है ,आज महावीर जयंती है 'आदि भजनों पर मोबाइल व स्पीकरो पर श्रद्धालुओं द्वारा अपने अपने घरों की छतों पर नृत्य कर अनूठे अंदाज में भगवान महावीर का 2620 वां जन्म कल्याणक मनाया गया। उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के चलते के सरकार द्वारा बंदिशों के चलते इस साल भी भगवान महावीर का जुलूस नहीं निकल पाया. भगवान महावीर के जन्म कल्याणक के मौके पर रविवार को महिला श्रद्धालुओं ने घाट साड़ी व पुरूषों ने सफेद वस्त्र पहन कर छतों पर थाली एवं ताली बजाकर भगवान महावीर की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। और भजनों पर जमकर नृत्य किया। इसके बाद शाम को सभी श्रद्धालुओं द्वारा शाम को अपने अपने घरों पर 5 दीपक जलाए गए।