कोरोना महामारी से बचाव को लेकर वार्ड पंच के सहयोग से कराया गया हाइपोक्लोराइड का छिडकाव
अलावडा (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ़ उपखंड के ग्राम पंचायत ललावण्डी के गांव बडी़ ललावण्डी में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर वार्ड पंच रणजीत सिंह के विशेष सहयोग से हाइपोक्लोराइड दवा का छिडकाव कराया गया।
ग्रामीण बाबूलाल शर्मा ने बताया कि बढती करोना महामारी और महामारी से आसपास के गांवों में हो रही मौतों से चिंतित ग्रामीणों द्वारा दवा का छिडकाव कराया गया जिसमें ग्राम पंचायत की तरफ से केवल हाइपोक्लोराइड दवा ही उपलब्ध कराई गई। जो की वार्ड पंच रणजीत सिंह के सहयोग उपलब्ध हो पाई और दवा छिड़कने के लिए भी वार्ड पंच ने अपना ट्रेक्टर छिडकाव मशीन सहित निशुल्क उपलब्ध कराया।
गांव में दवाई छिडकने के लिए सुरेन्द्र सिंह, परमजीत सिंह, बाबूलाल शर्मा, गगनदीप, रोहित, दीपक, ज्ञानप्रकाश, अवतारसिंह ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी हैं। जिसकी ग्रामीणों द्वारा प्रशंसा की जा रही है। वार्ड पंच रणजीत सिंह ने बताया कि हमारे सरपंच श्रीराम यादव का आकस्मिक निधन होने से अभी फिलहाल पद रिक्त है और कल मंगलवार को छोटी ललावण्डी में भी इसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से छिडकाव किया जाएगा।