विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर हत्या का लगाया आरोप
गोविन्दगढ़ (अलवर, राजस्थान) तिलवाड़ गांव निवासी एक 35 वर्षीय विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में हुई मौत के मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित मामा मामी, जीजा ओर ननद पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है , जाहरी का बास निवासी रमेश चंद्र ने थाना गोविंदगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी पुत्री प्रिया की शादी विनोद कुमार निवासी तिलवाड़ जाति ओड राजपूत से 5 वर्ष पूर्व हुई थी वह करीब 2 वर्ष से नसवारी गांव में उनकी पुत्री प्रिया सहित अपने मामा अमरु पुत्र कोडाराम जाति औड राजपूत के पास रह रहे थे क्योंकि विनोद के माता पिता की मृत्यु हो चुकी थी जहां उनकी पुत्री को शादी के बाद से ही विनोद अमरु मामी सुमित्रा जीजा बाला व बहन रेशमा दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उनकी पुत्री से ₹50000 अपने पिता से लाने के लिए कहा जिसको लेकर वह उनकी पुत्री के साथ मारपीट भी करते थे उन्हें फोन के द्वारा 20 तारीख को सूचना मिली कि उनकी पुत्री की मृत्यु हो चुकी है जिस पर वह तुरंत नसवारी गांव पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी, पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदगढ़ में करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया
श्याम लाल (ASI पुलिस थाना गोविन्दगढ़) का कहना है कि:- इसके बारे में कल हमें सूचना मिली थी कि मृतका प्रिया उर्फ प्रेमी पत्नी विनोद जाति औड राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी तिलवाड़ थाना रामगढ़ वर्तमान में नसवारी गांव में रहती थी जो अपनी मामी ससुर के पास रहती थी मृतका के माता-पिता को सूचना मिली थी जिस पर उन्होंने कल शाम 4-5 बजे नसवारी चौकी में आ करके हमें सूचित किया कि हमारी बेटी प्रिया और प्रेमी की उसके पति मामा वगैरा ने दहेज की मांग को लेकर हत्या कर दी है जिस पर हम चौकी पर पहुंचे जहां से मृतका के माता-पिता को लेकर नसवारी पहुंचे जहां से मृतका के शव को लेकर सीएचसी गोविंदगढ़ पहुंचे जहां पर मोर्चरी में शव को रात होने के कारण रखवाया गया
जहां परिजनों ने प्रातः पुलिस को रिपोर्ट दी कि दहेज की मांग को लेकर उनकी लड़की के पति मामा बहनेंउ ननद पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए हत्या की है, फर्द पंचनामा बोर्ड से करवा कर मामला दर्ज कर लिया गया है जिसकी जांच वृताधिकारी वृत रामगढ़ पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद मीणा कर रहे हैं
सुनील कुमार (चिकित्सा अधिकारी CHC गोविन्दगढ़) का कहना है कि:- गोविंदगढ़ सीएचसी में कल पोस्टमार्टम के लिए जो बॉडी आई थी उसका पोस्टमार्टम किया उसके गले पर निशान थे मौत का कारण अभी क्लियर नहीं है वह रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा