जीवन की नेक कमाई का एक हिस्सा धार्मिक कार्यों में लगाए - सरोज यादव
बर्डोद (भरतपुर, राजस्थान/ मनीष सोनी) जीवन में अपनी नेक कमाई का एक हिस्सा धार्मिक कार्यों में लगाए। धार्मिक कार्य करने ए़ंव उनमें सहयोग करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन की नेक कमाई में बरकत भी होती है। ये वाक्य बहरोड़ पंचायत समिति की नवनिर्वाचित प्रधान सरोज यादव ने कस्बा बर्डोद मे कस्बे से शाहजहांपुर जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर गोकुल वाली ढाणी के समीप स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ पंच मुखी महादेव मंदिर में बहरोड़ पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा टिकाणीया द्वारा बनवाए जा रहे मुख्य द्वार के भुमि पूजन कार्यक्रम में कहें। उन्होंने मौजूद लोगों को किसी भी जगह पर आयोजित धार्मिक कार्यों में स्वंय की इच्छा शक्ति के अनुरूप सहयोग करने की बात भी कही। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पंडित प्रेम पुजारी ए़ंव भगवत प्रसाद के सानिध्य में वैदिक मंत्रोचारण के साथ भूमि पूजन कर, बनने वाले मुख्य द्वार की नींव रखी गई। इससे पूर्व महिलाओं ए़ंव ग्रामीणों द्वारा प्रधान सरोज यादव, कांग्रेस नेता ए़ंव वरिष्ठ चिकित्सक डा आर सी यादव, का पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान वयोवृद्ध छंगाराम सैनी, सैनी समाज बर्डोद के पूर्व प्रधान लल्लूराम सैनी, शिम्भू राम, गिरधारी पहलवान, ग्राम पंचायत कारोडा के पूर्व सरपंच राजाराम गुर्जर, भगवान सहाय, अमीलाल फौजी, श्रीराम मास्टर, प्रभुराम, किशोरी लाल, हरिराम मास्टर, सुगन चंद, मुकेश कुमार, अमरसिंह, जगदीश प्रसाद, सुरेश चंद, रामनिवास राजौरा, राधेश्याम, मोनू गुप्ता, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।