विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने कराया जहर देकर मारने का मामला दर्ज
पहाडी (भरतपुर, राजस्थान/ उदयसिंह) पहाड़ी क्षेत्र के गांव सोमका निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले को लेकर पीहर पक्ष की ओर से पहाड़ी थाने में दहेज प्रताडऩा व जहर देकर मार देने का मामला ससुराली जनों के खिलाफ दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि पिनगांव निवासी भूरु ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि उसके भाई की बेटी रिजवाना की शादी जून 2014 में अलीशेर पुत्र दीनमोहम्मद निवासी सोमका के साथ हुई थी। शादी में उसके भाई ने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया। दहेज में बाइक नहीं लाने को लेकर ससुरालीजन उसे परेशान करते आ रहे थे। जिसको लेकर उसे आरोपियों ने कई बार घर से भी निकाला था। समझाइश व बाइक देने का भरोसाा दिलाकर उसे वापस वो ससुराल भेज देते। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वो उसे बाइक नहीं दे पाए। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 18 मई की रात ससुरालीजनों ने रिजवाना के साथ मारपीट की और उसे जबरन जहर खिला दिया। जिससे रिजवाना की मौत हो गई। जिसके बारे में ससुरालीजनों ने उन्हें सूचना भी नहीं दी और गुपचुप तरीके से दफनाने की तैयारी में थे। लेकिन गांव के किसी व्यक्ति से उन्हें सूचना दी, जिस पर वो मौके पर पहुंचे तो मामला सही मिला। आरोपियों ने फिर भी उन्हें राजीनामा का दबाव बनाने के लिए घेरकर बैठा लिया। रिपोर्ट में विवाहिता के पति अलीशेर, ससुर दीनमोहम्मद, सास असरफी, ननद संजीदा, मिस्कीना व देवर साहिल को नामजद किया गया है।