भीलवाड़ा जिले में कोरोना रोल मॉडल बना कलियास गांव
सरपंच शक्ति सिंह ने 100 युवाओं की टीम बना कर की अनूठी पहल
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार ने 24 मई तक सख्त लॉकडाउन लगा रखा है , लगातार बढ़ते संक्रमण केकि कारण पिछले वर्ष की तुलना में इस साल रिकॉर्ड मौतें हो रही हैं ।
इस वर्ष शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मरीज सामने आ रहे हैं , भीलवाड़ा जिले की आसींद पंचायत समिति की कालियास ग्राम पंचायत जो पूरे भीलवाड़ा जिले में कोरोना रोल मॉडल बन गई , यहां के युवा सरपंच शक्ति सिंह ने 100 युवाओं की टीम बनाकर कोरोनावायरस को गांव में फैलने से रोका हैं । पिछले वर्ष सभी पंचायतों में सरपंच के चुनाव नहीं होने के चलते ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक अधिकारी कार्य कर रहे थे । उस समय कालियास ग्राम पंचायत में 54 कोरोना के मरीज सामने आए थे , और कालियास कस्बे में भयानक स्थिति हो गई थी ।
लेकिन इस वर्ष कालियास कस्बा पूरे भीलवाड़ा जिले में रोल मॉडल बना हुआ है , कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए कालियास सरपंच शक्ति सिंह ने गांव में कड़े नियम बनाये कई प्रकार के नियम बनाकर लोगों को कोविड-19 के नियमों की पालना करने की अपील कर पूरे पंचायत में जागरूकता का ऐसा मिशन चलाया की अब भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते भी कालियास ग्राम पंचायत के मॉडल की तारीफ करने से नहीं चूके , सरपंच शक्ति सिंह के नेतृत्व में 100 युवाओं की टीम अलग-अलग मोर्चा संभाले हुए हैं , गांव में पांच पांच युवाओं की एक एक टीम 8 घंटे तक गांव में पहरा देती है ।
बाहर से आने वाले राहगीरों को कस्बे के बाहर लगाई गई चेक पोस्ट पर जांच करवानी होगी, यात्री के स्वास्थ्य एवं तापमान चेक किया जाता है ।बिना मास्क एवं बिना कार्य के कालियास कस्बे में प्रवेश नहीं दिया जाता है ,
प्रत्येक युवाओं की टीम के को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है , मंदिरों में आरती के समय 3 से ज्यादा व्यक्ति का प्रवेश निषेध , किसी के घर में मृत्यु होने पर बैठक एक समय में 4 आदमी से अधिक एकत्रित नहीं होंगे , गांव में कथित भोपे पर निगरानी रखना ताकि कोई भी बीमार व्यक्ति भोपे के पास नहीं आए , निम हकीमो को खांसी बुखार जुकाम के मरीजों के इलाज के लिए पाबंद किया गया , एवं गंभीर बीमारियों के मरीजों को तुरंत युवा टीम कालियास के अस्पताल पहुंचाने का कार्य सहित कहीं कार्य टीम द्वारा किए जा रहे हैं ।कालियास ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में दो ऑक्सीमीटर एवं दो थर्मल स्कैनर दे रखे वही सर्दी जुकाम के रोगियों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध है । वही कार्यकर्ताओं की टीम को मास्क , सैनिटाइजर ,केप सहित सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए गए , ताकि युवाओं की टीम पूरे जज्बे व सुरक्षा के साथ कार्य कर सकें ,
सरपंच शक्ति सिंह के नेतृत्व में युवाओं की टीम अन्य पंचायतों में भी सेवाएं देने के लिए 24 घंटे तत्पर रहती है , कुछ दिन पूर्व पालड़ी ग्राम पंचायत के जेतपुरा में 1 प्रोढ़ की कोरोनावायरस से मृत्यु हो गई थी ,
मृतक के रिश्तेदारो ने भीलवाड़ा एवं बेंगलुरु में रहने के कारण दाह संस्कार में आने में असमर्थता जताई तो सरपंच शक्ति सिंह अपने युवाओं के टीम के साथ जेतपुरा पहुंचे , और प्रशानिक अधिकारियों के साथ युवाओं ने पीपीई किट पहनकर प्रोढ़ का दाह संस्कार करवाया था ,
जरूरतमंदों को घर-घर पहुंचाते हैं राहत सामग्री
पूरे कस्बे में निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री एवं दवा भामाशाह के माध्यम से दवा एवं अन्य सामग्री घर-घर तक पहुंचाई जा रही हैं , लॉकडाउन में कालियास कस्बे की सभी दुकानों को बंद करवा दिया ताकि संक्रमण नहीं फैले , पूरे कालियास कस्बे में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को एकत्रित नहीं होने दिया जाता है , वहीं सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी धूम्रपान करते पाया गया तो उस पर पाबंदी के अलावा जुर्माने की भी राशि तय की गई , ताकि डर के कारण कोई भी ग्रामीण सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान नहीं करें एवं ग्राम पंचायत में भामाशाह के सहयोग से सार्वजनिक स्थानों पर लगाई गई सीमेंट की कुर्सियों पर बैठने पर भी पाबंदी लगाई गई , और सभी सीमेंट की कुर्सियों पर काले ऑयल का पेंट करवा दिया ताकि कोई भी ग्रामीण सार्वजनिक स्थान पर बैठकर वार्तालाप नहीं करें ,
ग्राम पंचायत सेक्टर में कार्य करने वाले विकास अधिकारी , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,पंचायत सहायक ,पटवारी ,शिक्षक , वार्ड पंच एवं गांव के जागरूक व युवा साथियों का हमेशा फीडबैक लिया जाता है ताकि जहां भी छोटी मोटी कमी हो उसे तुरंत सुधारने का प्रयास किया जा सके ।
सरपंच शक्ति सिंह ने अपने निजी खेत पर क्वाररंटिंग सेंटर बना रखा है , जो मरीज आर्थिक रूप से असक्षम मरीजों के लिए रहने की व्यवस्था अपने निजी खेत पर की गई एवं गांव के ही सरकारी विद्यालय परिसर में आपातकालीन स्थिति में लोगों को ठहराने के लिए सेंटर बना रखा है , वहीं सरपंच शक्ति सिंह कालियास ने अपनी निजी गाड़ी को एंबुलेंस बनाकर मरीजों के लेने ले जाने के लिए सौंप दिया । ताकि असहाय निर्धन परिवारों के मरीजों को आने-जाने की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।
ग्राम पंचायत कालियास के नाम से सभी युवाओं द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उस व्हाट्सएप ग्रुप में समस्या की सूचना दी जाती है और सभी साथी अपने अपने विचार रख कर तुरंत ही समस्या का समाधान कर लेते हैं _
पूरे कालियास कस्बे में एवं मुख्य चौराहों व नुक्कड़ गलियों में जनता को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने एवं कोविड-19 के नियमों की पालना करने के लिए जगह जगह बोर्ड लगवा दिए , ताकि आमजन नियमों का पालन करने के साथ ही जागरूक रहें और कालियास में कोरोना संक्रमण नहीं फैले , सरपंच शक्ति सिंह की इस पहल के कारण आज कालियास ग्राम पंचायत में मात्र कोरोना के 4 मरीज हैं और पूरे पंचायत सेक्टर में कोरना का संक्रमण नहीं फैला ।