राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पीसीसी सचिव ललित यादव ने सीएचसी में भेंट किए उपकरण
मुंडावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई। कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं चढ़-बढ़ कर कोविड-19 मरीजों की सेवा में उपकरण मास्क सैनिटाइजर आदि भेंट किए है इस क्रम में पीसीसी सचिव ललित यादव ने मुंडावर कस्बे की सीएचसी में पांच एडजेस्ट टेबल बेड, पांच गद्दे, पांच चद्दर, पांच व्हील स्ट्रेचर, दो डिजिटल बीपी स्टूमेंट सीएचसी के डॉक्टरों को एसडीएम रामसिंह राजावत, तहसीलदार रोहिताश पारीक, थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा, एवं ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम पटेल सरपंच प्रतिनिधि सोनू भारद्वाज की मौजूदगी में डोनेट किए। इस दौरान सचिव ललित यादव ने मरीजों के लिए डॉक्टर की मांग के अनुरूप अन्य आवश्यक उपकरण शीघ्र भिजवाने का आश्वासन दिया। सचिव ललित यादव ने कहा कि मुंडावर ब्लॉक की किसी भी सीएचसी व पीएचसी में संसाधनों के अभाव में किसी भी मरीज को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि इस महामारी में सरकार के साथ-साथ सक्षम एवं सामर्थ्य लोगों का भी पीड़ितों की सेवा करना भी दायित्व बनता है। कुछ नेताओं पर इस महामारी में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पतालों एवं अधिकारियों के यहां मीटिंग कर में रजिस्टर चेक करना, छोटी मोटी कमी निकाल कर उसे दुरुस्त करने की बजाए चले जाते हैं। जिसे जनता सब समझ जा रही है समय आने पर जनता उसे चुकता करेगी। मौके पर संतराम जांगल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।