विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतिका के भाई ने लगाया ससुराल पक्ष पर जहर देकर मारने का आरोप

Sep 12, 2020 - 01:06
 0
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतिका के भाई ने लगाया ससुराल पक्ष पर जहर देकर मारने का आरोप


भरतपुर,राजस्थान
डीग -(11 सितंबर) डीग के गांव निगोही निवासी 30 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई पुलिस ने भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है ।मृतिका के भाई ने उसके पति देवर सास और ससुर के खिलाफ जहर देकर उसकी बहिन की हत्या करने का मुकदमा थाना  खोह में दर्ज कराया है।
थाना खोह के हैड कांस्टेबल सुंदर सिंह के अनुसार डीग उपखंड के गांव जनूथर निवासी वीरेंद्र पुत्र सोनपाल जाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया है की शुक्रवार की सुबह 9 बजे उसके मोबाइल पर गांव निगोही से उसकी बहिन के पति मानसिंह ने उसे बताया कि तुम्हारी  बहिन कमलेश बेहोश हो गई है जिसे वह लेकर डीग अस्पताल जा रहे हैं जिस पर वह डीग के सरकारी अस्पताल पहुंचा तो उन्होंने उसे इस संबंध में  कुछ बताने से इनकार कर दिया और उसे बिना बताए उसकी बहिन कमलेश को रेफर करा कर भरतपुर ले गए ।  भरतपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी बहिन कमलेश की मौत हो गई। वीरेंद्र का आरोप है की उसकी छोटी बहन कमलेश को उसके पति मानसिंह, देवर धर्मेंद्र सिंह ,ससुर महेंद्र सिंह और सास माया ने एक राय होकर जहर देकर मारा है। पुलिस ने भरतपुर आ आरबीएम हॉस्पिटल में मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा कर शव उसके पति  के हवाले कर दिया है।
कमलेश का विवाह 10 वर्ष पहले हुआ था ।जिसके दो बच्चे हैं।

  • संवाददाता पदम चन्द जैन की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow