शहीद हेमू कालाणी का बलिदान दिवस मनाया
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) कस्बे के किशनगढ़ बास रोड स्थित हेमू कालाणी चौक पर शुक्रवार शाम को शहीद हेमू कालाणी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस मौके पर पूज्य सिन्धी पंचायत अलवर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूत सदियों तक लोगों के दिलों में जिंदा रहते हैं, जिन्हें आमजन अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए जीने वाला व्यक्ति हमेशा श्रेष्ठ होता है जो जाति और धर्म से ऊपर होता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत विहिप के गोरक्षा प्रमुख जे बी मंघाराम, पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी, सोशल मीडिया पत्रकार प्रमोद केवलानी, गिरधारी लाल ज्ञानानी ने भी शहीद कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कस्बे के सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद थे। इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों ने हाथ में तिरंगा झंडा लेकर कार्यक्रम को देशभक्ति मय बना दिया। प्रारंभ में राजकुमार मंगलानी ने देश भक्ति गीत सुनाया। कार्यक्रम में मुखी वासदेव दासवानी, नामदेव रामाणी, इन्द्र माखीजा, किशोर पोपटानी, विजय बच्चानी,रवि चौधरी, बाबूलाल गोरवानी, विजय बच्चानी, तरुण खजनानी, राजकुमार दादवानी, ठाकुर दास गिदवानी, राजकुमार आसीजा, गिरधारी लाल ज्ञानानी, प्रताप कटहरा,लक्ष्मण भूरानी, अर्जुन असरानी, पंकज रोघा, महेश गुरूजी, सरदार बलबीर सिंह, संजय पोपटानी, संजय जाटव, टीकम दास मूरजानी, पुरुषोत्तम भगत, शिशुपाल सहित कई लोग मौजूद थे