कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाडरमाला मे वितरण किये मास्क
गुरलां (भीलवाड़ा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन और जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के द्वारा जारी दिशा निर्देशो के तहत जिलेभर के निवासियों को रेड अलर्ट जन-अनुसाशन पखवाड़ा के तहत लगे कर्फ्यू की पालना करवाने और घरों में ही बने रहने के लिए समझाईस और विनम्र अपील करने के उपरांत भी नहीं मानने वालों लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आकर उचित कार्रवाई कर रही है। कुछ इसी आदेश और अपने कर्तव्यों का पालन कारोई पुलिस भी प्रतिदिन करती नजर आ रही हैं। तो दूसरी ओर गांवो मे युवा भी कोरोना महामारी को लेकर जागरुक है इसी के तहत शुक्रवार को गाडरमाला में युवा मास्क बाटते नजर आए व सहकारी समिति मे गेहु लेने आने वाले के हाथ को सनेटाईजर भी कर रहे थे। गाडरमाला के ईरफान मीर ने बताया की जिसने मुह पर मास्क नही लगा रखा था उनको मास्क दिया व हाथ को सनेटाईजर भी कराया। इस अवसर पर सत्यनारायण लोहार, हारून नीलगर, प्रहलाद कीर, राहुल खटीक, दानिश, पवन खटीक ने भी मास्क वितरण किए।