शेखावाटी के अजमीढ़ धाम में देवउठनी एकादशी पर फिर आयोजित होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम
उदयपुरवाटी (झुंझुनु,राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) अजमीढ़ धाम/बुगाला मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार सामाजिक सेवा संस्था जयपुर के तत्वावधान में 14 नवम्बर देवउठनी एकादशी पर सोनी समाज का सामूहिक विवाह अजमीढ धाम जीणमाता में होगा। संयोजक सांवरमल डांवर झुंझुनूं ने बताया कि इसके लिए 21 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया है।प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप कपड़े,आभूषण,बर्तन व फर्नीचर दिया जाएगा तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि भी दिलवाई जाएगी।सरकार के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए उपस्थित लोगों को मास्क पहन कर आना होगा।सम्मेलन में शामिल होने वाले जोडों को समिति के वाट्सएप नम्बर पर पंजीयन कराना होगा। पदाधिकारियों ने धार्मिक संगठनों,सामाजिक संस्थाओं व भामाशाहों से सहयोग की एवं इस नेक कार्य को सफल बनाने की अपील की है। प्रदेश महिला अध्यक्ष सुमित्रा महायच व महामंत्री पुष्पा बैराडिया ने बताया कि वर एवं वधू पक्ष से किसी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं लिया जाएगा। सामूहिक विवाह प्रशासन व समिति की गाइड लाइन के अनुसार होगा।