300 ग्राम अफीम के साथ में एक आरोपी गिरफ्तार, बिना नम्बरी स्कूटी जब्त
लाडनूं (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) महानिरीक्षक पुलिस अजमेर रेंज अजमेर द्वारा जारी आदेशानुसार नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थो के परिवहन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के तहत पुलिस अधीक्षक राममुर्ति जोशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना विमलसिंह नेहरा आरपीएस व वृताधिकारी डीडवाना गोमाराम आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी लाडनूं राजेन्द्रसिंह व टीम द्वारा डीडवाना पुलिया के पास लाडनूं पर नाकाबंदी के दौरान एक बिना नम्बरी स्कुटी पर सवार एक व्यक्ति पुलिस की नाकाबंदी देखकर स्कुटी को नाकाबंदी प्वॉइंट से 50-60 फुट पहले वापिस घुमाकर जाने लगा तो संदेह के आधार पर पीछा कर रोककर पुछताछ की गई। उक्त शख्स को नाम पता पुछा तो अपना नाम थानाराम पुत्र बजरंगलाल जाति जाट उम्र 24 साल निवासी दताउ पुलिस थाना लाडनूं जिला नागौर होना बताया। जिस पर तसल्ली पूर्वक पुछताछ व तलाशी ली गई तो शख्स के पैंट की जेब में अवैध मादक पदार्थ 300 ग्राम अफीम मिला। जिस पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान बाबूलाल उप निरीक्षक थानाधिकारी मौलासर के जिम्मे किया गया। अनुसंधान जारी है।