मनानी में राजपूत शक्ति संयोजन कार्यक्रम हुआ आयोजित
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखण्ड के ग्राम मनानी में राजपूत शक्ति संयोजन मकराना के तत्वावधान में बढ़ते कदम सहभागिता की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोक देवता बाबा रामदेव की आरती से शुरू हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हमारे यहाँ सामाजिक समरसता का भाव अनादि काल से रहा है। समारोह को संबोधित करते हुए जेठू सिंह खारड़िया ने बताया कि प्राचीन काल में जातियां कर्म के आधार पर बनती थी, सभी समाज एक दूसरे का सहयोग करते रहे है। लेकिन अंग्रेज शासकों ने फूट डालो राज करो नीति के तहत सामाजिक ताने बाने को तहस- नहस कर दिया। वोट बैंक की राजनीति के तहत वर्तमान राजनेताओं ने उसे आगे बढाने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि आज का कार्यक्रम कमजोर वर्ग की बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अवसर तथा इसमें सहयोग प्रदान करने के साथ सामाजिक समरसता का भाव जगाने के लिये किया गया है। इस दौरान कर्नल केसरी सिंह शिवरासी ने कहा कि हम सब के पूर्वज एक ही रहे है, हमारा अनेक पीढ़ियों से साथ रहा है। आज भी हमें मन के दुराग्रह मिटा कर सभी के हित में सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि हम सब ने मिलकर जिन बालिकाओं की शिक्षा में सहयोग करने का बीड़ा उठाया है उन बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में प्रत्येक प्रकार का सहयोग किया जायेगा, वो बालिकायें हम सब की बेटी बहिन है। रणजीत सिंह जुसरी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में मनाना की रिंकू, भींचावा की संगीता, गोठड़ी की दीपिका, बेसरोली की तारा तथा गच्छीपुरा की माया की शिक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए इन्हें शिक्षण सामग्री उपहार स्वरूप दी गई है। आगे भी इनकी आवश्यकता अनुसार इन्हें सामग्री उपलब्ध करवा दी जायेगी। आगामी दिनों में और कार्यक्रम का आयोजन कर ऐसी बहिनों की संख्या बढ़ाई जायेगी। इस दौरान गच्छीपुरा थानाधिकारी अमर चंद, गच्छीपुरा सरपंच सुरेश कुमार, पूर्व सरपंच महेन्द्र सिंह, कॉपरेटिव अध्यक्ष जीवन सिंह, श्याम सिंह इटावा, चन्द्रवीर सिंह सिरसिला, भागीरथ सिंह, रामदेव नायक, भैरू राम, भोपाल सिंह, भंवरा राम, शंकर सिंह, देवीलाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।