मकराना: ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) शहर के वसुंधरा नगर कॉलोनी के पीछे स्थित रेल पटरियों पर ट्रेन की चपेट में आने से रविवार को एक युवक की मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। जिसके बाद लोको पायलट ने शव को ट्रेन की सहायता से मकराना रेलवे स्टेशन पहुंचाकर जीआरपी के हवाले कर दिया। जानकारी अनुसार 35 वर्षीय सोनू पुत्र कालूराम हरिजन निवासी हरिजन मोहल्ला डूंगरी रेल पटरियों के पास से होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान युवक जयपुर से जोधपुर की ओर जा रही मरुधर एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। युवक को ट्रेन के सामने देख पायलट ने ट्रेन के एमरजेंसी ब्रेक लगाए परंतु तब तक युवक ट्रेन की चपेट में आ चुका था। ट्रेन की टक्कर से युवक के शरीर व सिर के पीछे गंभीर चोट आई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पायलट ने लोगों की सहायता से युवक के शव को ट्रेन से मकराना रेलवे स्टेशन पहुंचाया। जहां जीआरपी चौकी प्रभारी लालचंद परेवा ने शव को ट्रेन से उतरवाकर मकराना के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। जीआरपी प्रभारी परेवा ने बताया कि घटना परबतसर थाना हल्का क्षेत्र की हैं। शव को मोर्चरी में रखवाकर परबतसर पुलिस को सूचित कर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया हैं। मामले की जांच परबतसर पुलिस द्वारा की जा रही है।