डॉक्टर मुखर्जी थे सच्चे देश भक्त और महान चिंतक
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान) भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल ड़ीग द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी एक महान चिंतक एवं विचारक थे। जिन्होंने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया तथा देश के आजाद होने के बाद मंत्री बने परंतु जम्मू कश्मीर को लेकर उन्होंने देश में दो विधान दो प्रधान के सिद्धांत का डटकर विरोध किया। तथा जनसंघ की स्थापना की। मंडल महामंत्री ओम प्रकाश कौशिक ने कहा कि मुखर्जी जी के संघर्ष एवं त्याग से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में धारा 370 35a को हटाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। तथा मोदी के नेतृत्व में देश राष्ट्रवाद तथा विकास की ओर अग्रसर है। मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी एक महान समाज चिंतक तथा राष्ट्रभक्त थे । उनके सिद्धांतों पर हम सभी कार्यकर्ताओं को चलने का प्रयास करना चाहिए।