क्रिकेट के 17 वर्ष वर्ग में मास्टर आदित्येन्द्र स्कूल भरतपुर ने व 19 वर्षीय वर्ग में केएल जोशी स्कूल ड़ीग बने चैंपियन
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान) डीग के एल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग में चल रही 65 वीं जिलास्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता (क्रिकेट एवम तीरंदाजी ) के अंतिम दिन शुक्रवार को क्रिकेट छात्र वर्ग के 17 वर्ष के फाइनल में मास्टर आदित्येंद्र स्कूल भरतपुर ने विशाल स्कूल चिकसाना को 21 रन से हरा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । पहले बैटिंग करते हुए मास्टर आदित्येंद की टीम ने 3 विकेट पर 53 रन बनाए जिसके जवाब में विशाल चिकसाना मात्र 32 रन पर आल आउट हो गई। विजेता टीम के पुष्पेंद्र ने 20 रन बनाने के साथ ही 3 विकेट भी लिए और पुष्पेंद्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया।19 वर्षीय छात्र बर्ग के फाइनल में मेजबान किशनलाल जोशी राउमावि डीग रोमांचक मुकाबले में सर्वोदय स्कूल सीकरी को 4 विकेट से हराकर चैंपियन बनी। सर्वोदय स्कूल सीकरी ने पहले खेलते हुए 10 विकेट खोकर 55 रन बनाए , केएल जोशी की टीम ने 6 विकेट पर 58 रन बनाकर मुकाबला जीता।
केएल जोशी की तरफ से नितेश ने नॉट आऊट 11 रन की संघर्ष पूर्ण पारी खेली। विजेता व उपविजेता टीमों का सम्मान व प्रतियोगिता समापन समारोह श्रीमती सौमोती देवी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया जिसमें संयोजक एवं प्रधानाचार्य गोपाल प्रसाद शर्मा एवम स्टाफ द्वारा भामाशाहों एवम निर्णायक मंडल का सम्मान साफा व माला पहना कर किया गया एवम सभी विजेताओं एवम उपविजेताओं को मेडल एवम ट्रॉफी प्रदान की गई। 19 वर्षीय छात्र एवम 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में विजेता होने के कारण क्रिकेट कीजनरल चैंपियनशिप मेजबान किशनलाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डीग के पास रही । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्य प्रधानाचार्य ने श्याम बाबू शर्मा ने की एवम विशिष्ट अतिथि डिप्टी फिजिकल श्रीमती मंजू गोयल एवम नटवर सिंह रहे।