एम्बुलेंस चालक की मनमानी से प्रसूता परेशान
बयाना भरतपुर
बयाना 02 सितम्बर। प्रसूता महिलाओ के लिऐ घर से अस्पताल तक पहुंचाने वाली जननी सुरक्षा 104 एम्बुलेंस सेवा कों लेकर सरकार व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोजाना बडे बडे दावे किये जा रहे है। किन्तु कुछ विभागीय कर्मचारियो व अधिकारियो एवं इन योजनाओ का संचालन करने वाली एजेन्सी की मनमानी के चलते जरूरतमंद महिलाओ को इन योजनाओ का समुचित लाभ नही मिल पा रहा है। बुधवार को अम्बेडकर स्टूडेंटस फन्टस के अध्यक्ष डीसी बौध ने विभागीय अधिकारियो को षिकायत कर बताया है कि कुछ एम्बुलेंस कर्मियो व चालको की मनमानी के चलते जननी प्रसूता महिलाओ को निषुल्क एम्बुलेंस सुविधा का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होने बताया कि इस दिन निकटवर्ती गांव बृहमबाद में 104 जननी एम्बुलेंस का चालक अपनी मनमानी के चलते एक दलित प्रसूता महिला को छोडकर आ गया जिससे वह प्रसव पीडा से तडफती रही। बाद में इस महिला को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया जा सका। इस मामले से बयाना के ब्लॉक सीएमएचओ को भी अवगत कराया गया। जिन्होने कोई संतोषजनक जबाब नही दिया।
इनका कहना,,,, एम्बुलेंस सेवा 104 के चालक की षिकायत मिली है,जिसकी जानकारी की जा रही है,,,,, डा. धर्मेन्द्रसिहं, बीसीएमएचओ,बयाना।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,