ब्लैककोबरा को रैस्क्यू कर जंगल में छोडा
बयाना भरतपुर
बयाना,02 सितम्बर। यहां के नगर पालिका रोड स्थित आवासीय कालौनी में बुधवार दोपहर को जब एक ब्लैककोबरा सांप आक्रामक मुद्रा में निकला तो कालौनीवासियो में अफरा तफरी सी मच गई और भय व्याप्त हो गया। सूचना पर वन विभाग की रैस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मषक्कत के बाबजूद यह ब्लैककोबरा उनकी पकड में नही आ सका। बाद में इस ब्लैककोबरा को पकडने के लिऐ गांव भीमनगर निवासी सर्पविषेषज्ञ हरिओम प्रजापत को बुलाया गया। जिसकी मदद से ब्लैककोबरा को काबू कर रैस्क्यू किया जा सका। रैस्क्यू करने के बाद उसे प्लास्टिक के डिब्बे में बन्द कर जंगल में छोडने ले गऐ। रैस्क्यू टीम में वनकर्मी दीपक उपाध्याय, रमेषचंद,नैमीचंद,बाबूसिहं आदि भी शामिल रहे
बयाना से राजीव झालानी