विधायक कार्यालय पर हुई बैठक, 23 अगस्त को टोल नाके पर चक्काजाम का लिया निर्णय
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान) बायपास स्थित विधायक कार्यालय पर क्षेत्र के सरपँच व किसानों की बैठक विधायक दीपचन्द खैरिया की अध्यक्षता में बेठक आयोजित की गई। विधायक खैरिया के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि मंगलवार को विधायक कार्यालय पर किसानों व सरपंचों की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें पिछले कई माह से चल रहे किसान विरोधी बिलो को वापिस लेने की मांग को लेकर चल रहे धरने प्रदर्शन को लेकर 23 अगस्त सोमवार को अलवर भिवाड़ी मेगा हाइवे पर पपड़ी टोल टैक्स पर किसान आंदोलन के समर्थन अनिश्चितकाल चक्काजाम करने का निर्णय लिया। जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी कृषि बिल वापिस नही ले लेती जब धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर सरपँच संघ अध्यक्ष सुरेश भड़ाना, सरपँच संजीव कुमार, खुर्शीद खां, अब्बास खान, प्यारेलाल, साहून खां, मोहम्मद कासिम मेवाती, धीरू , त्रिभुवन शर्मा , अभय यादव, भागेन्द्र खैरिया, नितिन यादव, नवीन खैरिया, सन्दीप पाटिल, अर्जुन ठाकुर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।