महिला अधिकारिता विभाग द्वारा किया गया बैठक का आयोजन
किशनगढ़ बास (अलवर,राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) किशनगढ़ बास के ग्राम बम्बोरा में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बम्बोरा से ग्राम साथिन शीला, कोलगांव से ग्राम साथिन ओमवती, घासोली से ग्राम साथिन मधु, किशोरी बालिकाएं व महिलाएं उपस्थित रही। साथिन ओमवती द्वारा बेटी जन्मोत्सव मनाने का सन्देश दिया। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए चल रही मुखबिर योजना की जानकारी दी जिसके अन्तर्गत 2.50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मुखबिर, गर्भवती महिला व उसके सहयोगी को तीन किश्तों में देय है। साथिन शीला द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी दी । महिला अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित वन स्टाॅप(सखी) सेन्टर व महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र की जानकारी दी। साथ ही किशोरी बालिकाओं को महावारी स्वच्छता प्रबंधन के लिए चुप्पी तोड़ो सयानी बनो अभियान की जानकारी दी। साथिन मधु द्वारा इंदिरा महिला शक्ति कौशल संवर्धन योजना के अन्तर्गत आरएससीआईटी व आरएससीएफए कोर्स की जानकारी दी। किशोरी बालिकाओं को आयरन फोलिक एसिड की गोली के सेवन के फायदे बताए व किशोरावस्था में पूरक पोषाहार लेने के लिए प्रेरित किया।