ऊबली बालाजी बस स्टैंड पर टूटे दुकानो के ताले, नकदी चोरी
झुन्झुनू जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के ऊबली का बालाजी बस स्टैंड पर गुरूवार रात को दो दुकानों के ताले तोडक़र रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है। जबकि स्टैंड पर पुलिस की चौकी भी बनी हुई है। जहां से महज 100 मीटर दूरी पर ही चोरों ने दो दुकानों के ताले तोडक़र एक दुकान में से 20 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। राजस्थान युवा जाट महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र गढवाल ने बताया कि स्टैंड पर बनी दो दुकानों के ताले तोड़े गए है। किराणा व्यापारी कमलेश खरींटा सौंथली की दुकान से 20 हजार की नकदी तथा तोडफ़ोड़ कर दी गई। वहीं तेजपाल पूनियां की दुकान के ताले तोडक़र चोरी का प्रयास किया गया। उसी रात गढवालों की ढाणी स्थित गणेशजी मंदिर का दानपात्र भी चोरी हो गया। घटना के बाद बालाजी स्टैंड के सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके चोरी की घटना का विरोध किया। चोरी की घटना का पुलिस को सूचना भी दी गई लेकिन पुलिस समय पर मौका मुआयना करने नहीं पहुंचे तो गुस्साए व्यापारी पुलिस चौकी पहुंच गए। इस मौके पर सुभाष डूडी, सुरेश पोषाणा, हरिसिंह पायल, सुरेश खटकड़, बंशीधर सैनी, विनोद जांगिड़, बलवीर जांगिड़, अनिल गिल, महेंद्र कुलहरि, अविनाश मीणा आदि मौजूद रहे।