पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ की उपलब्धियों के मामले को लेकर उपखंड अधिकारी दिया ज्ञापन
राजस्थान:- अलवर जिले के पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ के थानाधिकारी वे उनकी टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को लेकर उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर को केंद्रीय खेल मंत्रालय की समिति के पूर्व सदस्य बॉक्सर जुबेर खान ने कार्यशैली का विवरण पत्र देकर अवगत कराया। थानाधिकारी अजीत सिंह व उनकी टीम की कार्यशैली की सराहना करते हुए ज्ञापन में बॉक्सर जुबेर खान द्वारा बतलाया गया है कि गत 2 वर्षों में अंतर राज्यीय एटीएम चोरों को पकड़ना, पशु चोरों को पकड़ना तथा वाहन लूट गैंग पकड़ना जैसी अनेक सफलताएं लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने थाना अधिकारी अजीत सिंह के संरक्षण में हासिल की। इसके अलावा बॉक्सर जुबेर खान ने बतलाया है कि गत 2 वर्षों में पुलिस की कार्यशैली के कारण लक्ष्मणगढ़ पुलिस की सफलताओं के बारे में लक्ष्मणगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले किसी भी गांव में जाकर पता किया जा सकता है। कुछ असामाजिक तत्व राजनीतिक दबाव बनाकर अपना वर्चस्व कायम करने के लिए लक्ष्मणगढ़ पुलिस के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं इस प्रकार के लोगों से आमजन को सावधान रहना चाहिए। अलवर जिले के पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ के थाना अधिकारी अजीत सिंह व उनकी टीम के संदर्भ में उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर को ज्ञापन देने के समय क्षेत्र के बॉक्सर जुबेर खान, अकबर खान, सोनू, रिंकू आदि मौजूद थे। बॉक्सर जुबेर खान का कहना है कि वह जल्द लक्ष्मणगढ़ थाना अधिकारी अजीत सिंह व उनकी टीम द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों के बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम व राजस्थान पुलिस महानिदेशक को अवगत कराएंगे।