एमबीसी वर्ग को बैकलॉक प्रवेश से सभी भर्तियों में लाभान्वित कराने को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Jun 14, 2020 - 03:29
 0
एमबीसी वर्ग को बैकलॉक प्रवेश से  सभी भर्तियों में लाभान्वित कराने को लेकर  मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

डीग भरतपुर

 डीग -13 जून एमबीसी वर्ग की सभी प्रक्रियाधीन भर्तियों में 4 प्रतिशत पदों तथा सभी प्रशिक्षण संस्थानों में समझौता वर्ष से पांच प्रतिशत बैकलॉग प्रवेश से लाभान्वित कराने को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य लखपत गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा है ।

भाजयुमो नेता गुर्जर ने बताया कि गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुए समझौते के अनुसार प्रक्रियाधीन भर्तियों में चार प्रतिशत पद सृजित करने एवं पुरानी भर्तियों में रिजर्व प्रभावित हुई सहमति के अनुसरण में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी प्रक्रियाधीन एवं नई भर्तियों में चार प्रतिशत पदों पर एमबीसी भर के व्यक्तियों की भर्ती का आश्वासन किया था । लेकिन लगभग १ वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी सरकार द्वारा उक्त घोषणा को अब तक सरकारी स्तर पर लागू नहीं किए जाने से विशेष पिछड़ा वर्ग के  लोगों मे निराशा व्याप्त है।

ज्ञापन में कहां गया है की वर्तमान में पंचायती राज कनिष्ठ सहायक भर्ती 2013 ,राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती 2018 ,द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती २०16 ,आशा सुपरवाइजर भर्ती २०16 ,पुलिस कांस्टेबल भर्ती २०18, रीट भर्ती २०18, वाणिज्य सहायक भर्ती २०18, टेक्निकल हेल्पर भर्ती २०18,जेल प्रहरी भर्ती २०18, सहित अनेक भर्तियों तथा मेडिकल में अभी वेटिंग और शेषफल परिणाम जारी हो रहे हैं जल्द से जल्द चुनाव घोषणापत्र अनुरूप प्रदेश की सभी प्रक्रियाधीन भर्तियों में चार परसेंट तथा  समझौते के अनुसार  समस्त प्रशिक्षण संस्थानों तथा मेडिकल इंजीनियरिंग आदि में भी एमबीसी वर्ग को 5% आरक्षण से लाभान्वित करने की मांग की है  ।

डीग से पदम जैन की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow