गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग लो लेकर सौंपा ज्ञापन, देश भर में चलेगा जागरूकता अभियान
भारद्वाज ने बताया कि देश में करोड़ों लोगों की जन भावनाएं गो माता से जुड़ी है, लिहाजा सरकार को जल्द गाय को राष्ट्रमाता का दर्ज देना चाहिए।
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) सोमवार को गोक्रान्ति मंच भीलवाड़ा द्वारा गाय को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा, इस दौरान अध्यक्ष दीपक भारद्वाज ने गाय भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा बताते हुए कहा की ,गायों की सुरक्षा को हिंदुओं के मौलिक अधिकार में शामिल किया जाना चाहिए.भारद्वाज ने कहा कि गाय को राष्ट्र माता घोषित करे, उन्होंने कहा कि सदियों से गाय इस देश की प्राण वायु की तरह रही है लिहाजा केंद्र और राज्य सरकारों को गौ हत्या पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा देना चाहिए
.उपाध्यक्ष भगवान लाल सेन ने कहा कि केंद्र में गौ भक्तों की सरकार है इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है की इस सुझाव को बिना देर किए अमल में लाएगी इस दौरान भारतीय गौ क्रांति मंच भीलवाड़ा, जिला महासचिव, सुनील टेलर, शुभम लोयमा, गिरिराज सुथार, मुकेश सोनी, विकास सेन, दीपक सेन, भावेश सिंघवी, मंगलेश्वर राजोरा, प्रकाश सेन पप्पू जाट सहित कई गौ भक्त मौजूद थे।