दुष्कर्म करने वालो के खिलाफ फांसी की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) दिल्ली केंट के नांगल गांव में 1 अगस्त की शाम को 9 वर्षीय दलित समाज की मासूम बच्ची के साथ 4 व्यक्तियों द्वारा दुष्कर्म कर जला देने के विरोध में रैगर महासभा व वाल्मीकि समाज की डॉक्टर सुनीता खोखर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम राष्ट्रपति सहित 10 विभागों के नाम ज्ञापन सौपा
इस दौरान ज्ञापन में बताया की बच्ची पास ही के शमशान घाट पर वाटर कूलर से पानी लेने गई वहां मौजूद 4 पुजारियों ने बच्ची से दुष्कर्म कर उसे चिता पर रखकर जला दिया। इस दौरान वाल्मीकि समाज व रैगर महासभा ने इस घोर कृत्य करने वालो के खिलाफ फांसी दिलाने की मांग की है वही पीड़िता के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा,परिवार के सदस्य को सरकारी नॉकरी दिलाने की मांग की है