हर्षोउल्लास से मनाया बाबा खूबचन्द साहिब का वर्सी उत्सव
खैरथल (अलवर, राजस्थान/हीरालाल भूरानी) झूलेलाल मंदिर के संस्थापक व संरक्षक बाबा खुबचन्द साहिब का 50 वां वर्सी उत्सव खैरथल कस्बे मेें किशनगढबास रोड पर स्थित झूलेलाल मंदिर एव माया कॉलोनी स्थिति शिवम गार्डन में कोरोना गाइडलाइन के तहत हर्षोउल्लास से मनाया गया। झूलेलाल मंदिर सेवादार तुलसीदास भूरानी व बेबूराम बालानी ने बताया की बाबा खुबचन्द साहिब की वर्सी उत्सव के दौरान बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में 10 बजे पाठों का भोग लगाया गया। प्रात: 10:15 बजे बाबा शीतलदास लालवानी ने अपने प्रवचनों के दौरान मानव सेवा का संदेश देकर संतों की जीवनी पर प्रकाश डाला। प्रात: 11:15 बजे कन्या भोज,साय 7 बजे आरती के दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा खुबचन्द साहिब की प्रतिमा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि 8 बजे माया कॉलोनी स्थिति शिवम गार्डन में पूज्य बहराणा साहिब का आयोजन किया गया। सेवादार गोपालदास नेताजी ने बताया कि बहराणा साहिब के दौरान बाबा दयालदास प्रदनानी,मन्नू मंघवानी, चतर ज्ञानवानी, देवीदास भगत, भीष्म माखीजा, हरीश शर्मा ने झूलेलाल साई के भजनों के बाद सिन्धी लोकनृत्य एव सिन्धी डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।इस दौरान कार्यक्रम में मुखी टीकमदास मुरजानी, पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल के वरिष्ठ प्रवक्ता हीरालाल भूरानी, मुखी वासदेव दासवानी, अशोक चंचलानी, सेवक लालवानी, अर्जुनदास बाबानी, गिरधारी लाल ज्ञानानी, पार्षद जाजन मुलानी,बाबूलाल गोरवानी,गोपालदास पेशवानी, पंकज रोघा,नत्थूमल रामनानी,गागन पेशवानी,महेश आडतानी, भगवान बालानी, दिनेश माखीजा,प्रताप कटहरा,नरेश निहलानी, राजकुमार दादवानी, लक्ष्मण भूरानी ने व्यवस्थाओ को बनाये रखा